गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में शुक्रवार रात नशे में युवक की कैंची से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। घटना में मृतक का दोस्त भी घायल हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शिवपुरी के सेक्टर-नौ निवासी रविंदर नोएडा स्थित कार सर्विस सेंटर में मैकेनिक था। वह शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह ड्यूटी से लौटा और दोस्त सन्नी के साथ शिवपुरी की ही गली नंबर छह स्थित शराब ठेके पर पहुंच गया। दोनों ठेके के बाहर ठेली लगाने वाले मोहसीन की दुकान पर शराब पीने लगे। ठेली पर पहले से शराब पी रहे पवन सिंह ठाकुर निवासी कृष्‍णानगर बागू ने अपने परिचित सन्नी को बुला लिया। शराब पीने के दौरान कार में खराबी और उसकी मरम्मत की बात को लेकर पवन और रविंदर में कहासुनी हो गई। आरोप है क‌ि पवन ने जातिसूचक श...