हरिद्वार, जून 9 -- रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक लग्जरी कार सिडकुल से बीएचईएल की ओर आते हुए रैश ड्राइविंग कर रही है और उसमें सवार युवक तेज म्यूजिक चलाकर हुड़दंग कर रहे हैं। रानीपुर थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी के ने सेक्टर-4 बीएचईएल क्षेत्र में चेकिंग शुरू की। संदिग्ध वाहन को रोक लिया। कार में सवार तीनों युवक नशे की हालत में पाए गए। मेडिकल जांच के बाद कार चालक प्रदीप कुमार निवासी महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत ड्रिंक एंड ड्राइव में चालान किया गया, जबकि उसके दो साथी भाई लाल सिंह निवासी कटनी (मध्यप्रदेश) और मनोज कुमार निवासी चुरू (राजस्थान) के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसकी पुष्टि कोतवाली प्रभारी ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...