प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्पेशल इंसेंटिव रिव्यू (एसआईआर) का फार्म जमा करने के लिए लेखपाल ने गुरुवार को अपने सहयोगी को स्कूल भेज दिया। डीएम से शिकायत के बाद नायब तहसीलदार ने स्कूल जाकर उसे पकड़ लिया। शहर के शंकरदयाल रोड स्थित एक विद्यालय में बीएलओ का सहयोगी शराब के नशे में धुत होकर गुरुवार को शंकरदयाल रोड के प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं से एसआईआर फार्म जमा करने पहुंच गया। बताया कि बीएलओ मगनलाल सरोज ने उसे भेजा है। आरोप है कि नशे में होने के कारण वह लोगों से बहस करने लगा। इस पर वहां मौजूद लोगों ने डीएम से शिकायत कर दी। एसडीएम सदर नैन्सी सिंह ने डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार दिनेश चंद्र तिवारी को स्कूल भेजा। बीएलओ का सहयोगी मौके पर मिल गया। नायब तहसीलदार उसे अपने साथ ले गए और नगर कोतवाली पहुंचा दिया।

ह...