हरदोई, जुलाई 31 -- हरदोई, संवाददाता। अतरौली कोतवाली में तैनात हेड सिपाही को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अतरौली कोतवाली में तैनात हेड सिपाही अजीत सिंह के द्वारा शराब का नशे का सेवन कर लोगों के साथ अभद्रता की गई। इस मामले में संडीला सीओ अजीत सिंह की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा विभागीय जांच की जा रही है। एसपी ने कहा है कि संबंधित कर्मचारी अधिकारी अगर इस तरह की कोई भी अभद्रता करेगा तो उसके खिलाफ इसी तरह से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...