देहरादून, जून 26 -- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बल्लपुर के अल्कापुरी स्थित मानवता साइकेट्री एवं नशा मुक्ति केंद्र में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, बन्नू समाज के अध्यक्ष अमित कपूर, सीबीएसई के असिसेंट सेक्रेट्री अभिषेक उपाध्याय और कांग्रेस नेता दीप बोहरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चीफ साइक्रेटिक डॉ.ध्रुव गुप्ता ने नशे की रोकथाम की जानकारी दी। सीनियर चीफ साइक्रेटिक डॉ. विनीत कुमार गुप्ता ने नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत कराया और कहा कि जो नशे के आदी हो चुके हैं, वह विशेषज्ञों की सलाह लेकर नशे के दलदल से भी बाहर निकल सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...