पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया पुलिस की नशे पर नकेल कवायद तेज हो गयी है। 104 ग्राम स्मैक एवं तीन लाख कैश के साथ बंगाल के तस्कर को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कलिया चक थानान्तर्गत सरियनपुर पीड़पाड़ा निवासी सामिल शेख के रूप में की गई है। सदर वन के प्रभारी एसडीपीओ सह ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि डीआईयू एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर आरोपी को बेलौरी ओवर ब्रिज के समीप से गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्मैक की बड़ी खेप के साथ तेलनियां से बेलौरी होते हुए कटिहार की ओर जाने वाला है। जिसके बाद पुलिस की छापेमारी टीम बताए गए व्यक्ति को पकड़ने के लिए बेलौरी ओवर ब्रिज के समीप पहुंची तो एक व्यक...