पौड़ी, सितम्बर 29 -- सोमवार को सीडीओ अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एनकॉर्ड की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक हुई। जिसमें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी (एटीएफ) की स्थापना के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करने और ई-सिगरेट व वेपिंग पर संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सीडीओ गिरीश गुणवंत ने ई-सिगरेट व वेपिंग के संभावित उपयोग को देखते हुए जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम को पुलिस व औषधि निरीक्षक के साथ मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण करने को कहा। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एटीएफ की स्थापना को लेकर एम्स दिल्ली से समन्वय स्थापित करने और मेडिकल कॉलेज की साइकाइट्रिस्ट इकाई को समन्वय समिति में शामिल करने की बात भी सीडीओ ने कही। साथ ही, कोटद्वार के लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में नशाखोरों प...