नई दिल्ली, जनवरी 10 -- राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात रफ्तार और नशे का खौफनाक नजारा देखने को मिला। मानसरोवर इलाके में रेसिंग कर रही एक ऑडी कार ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तबाही मचा दी। करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा रात करीब 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खराबास सर्किल के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय सड़क किनारे फूड स्टॉल्स पर बड़ी संख्या में लोग खाना खा रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ ऑडी कार डिवाइडर से टकराई और फिर सीधे स्टॉल्स की ओर मुड़ गई। देखते ही देखते कार ने एक के बाद एक 10 से ज्यादा थड़ी-स्टॉल्स क...