धनबाद, अक्टूबर 22 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर रोड पर नशे में धुत कचरा चुनने वाले दो साथियों के बीच सोमवार की रात मारपीट हो गई। इस दौरान एक ने अपने दोस्त बंगाली पर चाकू से प्रहार कर दिया। घायल बंगाली (25 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को किसी बात को लेकर बंगाली की शमशेर नगर के एक युवक के साथ बकझक हो गई। देखते-देखते विवाद मारपीट में बदल गया और गुस्साए युवक ने चाकू से मारकर बंगाली को बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने उसे धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर रोड निवासी बंगाली कचरा चुनने का काम करत...