सीतापुर, नवम्बर 28 -- सीतापुर, संवाददाता। अमन नशा मुक्ति केन्द्र व मद्य निषेद्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्म्भर नाथ इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं में नशे के दुष्परिणम व नशा एक सामजिक अभिषाप विषय पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक अवनेन्द्र विक्रम सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशे के सेवन से व्यक्ति का सामाजिक, आर्थिक, पारिवारिक पतन हो जाता है। उपस्थित छात्रों से संकल्प करवाया कि वह अपनी जिन्दगी में नशे का सेवन नहीं करेंगे। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुररस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीवेश रत्न तिवारी, पंकज यादव, चंद मोहम्मद व कालेज के अध्यापक आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...