कोडरमा, जून 10 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग रोकने को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा उपस्थित थे। कार्यक्रम में बताया गया कि समाज में फैल रहे कई प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन पूरी तरह निषिद्ध और घातक है। इसमें मुख्य रूप से शराब, गुटखा, तंबाकू, गांजा आदि प्रमुख हैं। नशा सिर्फ शरीर को नहीं, समाज को भी बीमार करता है। वक्ताओं ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, शिक्षकों और युवाओं का दायित्व है कि हम मिलकर इन बुराइयों के विरुद्ध लड़ें और हर व्यक्ति को जागरूक करें। मौके पर लोगों ने अपनी पंचायत को नशामुक्त बनाने, बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास करने व घर-घर जाकर नशे से होने व...