रुडकी, सितम्बर 11 -- नशा करने के लिए प्रयोग होने वाले 60 प्रतिबंधित कैप्सूल लेकर आ रहे पथरी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को कस्बा चौकी पुलिस ने बसेड़ी सेठपुर मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार रात को लक्सर कस्बा चौकी के प्रभारी एसआई विपिन कुमार टीम के साथ नगरीय क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान वह बसेड़ी गांव से सेठपूर जाने वाले रोड पर पहुंचे, तो ईंट भट्ठे के पास उन्हें एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। टीम ने रोककर उससे पूछताछ की तो युवक घबराकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर टीम ने उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड साल्ट के 60 कैप्सूल बरामद हुए। दरोगा ने क्षेत्रीय ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती से फोन पर इस बाबत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इन कैप्सूलों म...