हल्द्वानी, फरवरी 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। जमानत पर जेल से छूटा एक आरोपी 25 दिनों बाद दोबारा नशे के तस्करी में सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पुलिस ने आरोपी को 37 नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी वह नशे के इंजेक्शन की खेप संग पकड़ा गया था। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर वनभूलपुरा पुलिस और एसओजी ने शनिवार रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आंवला चौकी से आगे गौलापुल सड़क किनारे से एक व्यक्ति जाते हुए दिखा। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली तो उसके पास से 37 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान मो.दानिश निवासी उजाला नगर वनभूलपुरा के रूप में हुई। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी इससे पहले 26 जुलाई 2024 को नशे की 115 गोलियों व इंजेक्शन संग पकड़ा गया था। 25 दिन पहले ही वह मेडिकल में जमानत पर छूटा है। आरोपी ने बत...