हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस ने नशे के 248 इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों यूपी से इंजेक्शन लाए थे और हल्द्वानी में इसे खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को न्यायालय में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि गुरुवार रात रामपुर रोड, गन्ना सेंटर के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका। तलाशी ली तो आरोपी के पास से 200 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान आशिफ मलिक उर्फ आशु निवासी लाइन नंबर-14 वनभूलपुरा के रूप में हुई। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने बरेली रोड से सलिक अहमद निवासी गौजाजाली उत्तर के पास से 48 नशे के इंजेक्शन बरामद किए है। आरोपी यूपी के बहेड़ी से नशे के इंजेक्शन लाकर ...