हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी। पुलिस ने नशे के 240 इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार रात एसओजी प्रभारी हरपाल सिंह व प्रभारी कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग पर थी। इसी दौरान मंडी चौकी क्षेत्र में धौलाखेड़ा के पास एक स्कूटी को पुलिस ने रोका और तलाशी ली। उनके पास से नशे के 240 इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपियों के पहचान मो.अजहर और शाहजेब उर्फ शानू निवासी वार्ड-29, उत्तर उजाला वनभूलपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संजीत राणा, कांस्टेबल भूपेंद्र जेस्टा, संतोष बिष्ट, अरुण राठौर, ललित मेहरा, अमर सिंह व एएनटीएफ के राजेंद्र जोशी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...