रुद्रपुर, फरवरी 27 -- किच्छा। पुलिस ने बीते बुधवार को नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले 16 इंजेक्शन के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है। बीते बुधवार को पुलिस पुरानी बरेली रोड पर पशु चिकित्सालय के सामने वाहन चेंकिग कर रही थी। इस दौरान बाजार की ओर से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने पुलिस को देखकर मुड़ने का प्रयास किया। घबराहट में आरोपी की बाइक बंद हो गई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले 16 इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम सुमित कश्यप पुत्र सोहन लाल निवासी हाथी खाना मोहल्ला वार्ड नंबर 17 किच्छा बताया। आरोपी ने बताया कि वह बहेड़ी से इंजेक्शन लेकर लाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...