भभुआ, जून 28 -- एसपी-एसडीपीओ की जांच में बिना पर्ची के दवा खरीदे युवकों को पकड़ा फिर औषधि निरीक्षक को बुलाकर कराई जांच, रात 11 बजे के बाद तक जांच (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कलेक्ट्रेट पथ में स्थित अंजली मेडिकल नामक दुकान की शुक्रवार की देर रात औषधि निरीक्षक की टीम ने जांच की और वहां से 49 भॉयल नशीली सूई जब्त की। नशे के इस सौदागर ने नशीली दवाओं का कागजात नहीं दिखा सका। गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, एसडीओ अमित कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने जांच की। वहां बिना पर्ची के नशीली दवा खरीदकर ले जाते दो युवकों को एसपी ने पकड़ा और उनसे पूछताछ की। उनके पास किसी डॉक्टर की पर्ची नहीं मिली। पूछने पर बताया कि मांगने पर दुकानदार ने दवा दे दी। एसपी की सूचना पर औषधि निरीक्षक अभिषेक चौहान, सुरभी देसाई व किरण की टीम दवा दुकान ...