धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा धीवर टोला में रविवार की रात पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाई। सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी की अगुवाई में थाना की टीम व सिटी हॉक्स के जवानों ने दबिश देकर करीब तीन से चार घरों की तलाशी ली। छापेमारी में करीब दो किलो गांजा, गांजे भरे ढेर सारे सिगरेट, चिलम व अन्य नशे के सामान के साथ पुलिस ने दो महिला व एक युवक को पकड़ा। एक घर से पांच लीटर देशी शराब (महुआ) भी जब्त की गई। सरायढेला पुलिस की यह कार्रवाई ग्रामीणों की सूचना पर की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से ये लोग अपने-अपने घरों से नशे का धंधा कर रहे थे। धंधेबाजों के कारण धीवर टोला में नशेड़ियों का आना-जाना देर रात तक लगा रहता था। गांव वालों ने तंग आकर पुलिस से शिकायत कर दी। शिकायत पाकर इंस्पेक्टर ...