चतरा, जून 13 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। नशे के सौदागरों के विरूद्ध इतनी बड़ी सफलता मिलना चतरा पुलिस के लिये बड़ी उप्लब्धी मानी जा रही है। पुलिस अब इनके बड़े बड़े अड्डे को ध्वस्त कर रही है। एसपी ने भी कहा कि जिले में नशे के सौदागरों के विरूद्ध इससे भी बड़ी कार्रवाई की जायेगी। जब तक चतरा जिला से तस्करों का सफाया नहीं कर दिया जाता है कार्रवाई जारी रहेगी। कलतक ब्राउन शुगर पीने वालों को पुलिस पकड़ रही थी लेकिन अब ब्राउन शुगर का सप्लाई करने वाली बड़ी मछली को पकड़ रही है। बुधवार को प्रशाशन ने दिन के लगभग तीन बजे पत्थलगड्डा प्रखंड के कुम्हार टोला में मधु कुमार के घर में छापेमारी शुरू किया था, जो आधी रात तक चला। इस अभियान का नेतृत्व सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और मुख्यालय डीएसपी अनिता लकड़ा संयुक्त रूप से कर रही थी। वहीं जिल...