चम्पावत, जून 19 -- नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत एक दिनी जागरुकता कार्यशाला हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि श्याम नारायण पांडेय और पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि नशे के समूल नाश के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। चम्पावत ऑडिटोरियम में गुरुवार को नशामुक्त भारत कार्यशाला का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने कहा कि नशे का लगातार बढ़ता जा रहा मकड़जाल भावी पीढ़ी को संकट में डाल सकता है। केवल तम्बाकू उत्पाद ही नहीं अन्य प्रकार के नशे के साधनों की बाढ़ आ गई है। जिससे सबसे अधिक खतरा युवा पीढ़ी को हो रहा है। वक्ताओं ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। इस बुराई से लड़ने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि कार्यक्रम का...