सिमडेगा, जुलाई 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह एवं एसपी एम अर्शी की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को नारकोटिक्स कॉर्डिनेशन समिति की बैठक की। बैठक में जिले में नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। प्रभारी सामान्य शाखा पदाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में की गई कार्रवाई की जानकारी प्रस्तुत की। डीसी ने युवाओं को नशे की लत से बचाने एवं नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को जिले में योजनाबद्ध तरीके से दवा दुकानों की सघन जांच करने, नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली दवाओं की विशेष निगरानी रखने तथा उनकी बिक्री और स्टॉक से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कार्रवाई की शे...