पूर्णिया, जून 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा के शर्मा के तबादले पर भवानात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार पुलिस पदाधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं में खासकर नशा और मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाऐ गये सघन अभियानों में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने जो दृढ़ता और निष्पक्षता दिखाई वह अत्यंत ही सराहनीय है। नशे के विरुद्ध उनके जीरो टोलरेंस नीति अपनाते हुए उन्होंने न केवल तस्करों पर शिकंजा कसा, बल्कि नशे के दलदल में फंसते युवाओं को बचाने की भी मानवीय प्रयास किया। वहीं नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं के पुनर्वास और सुधार की दिशा में भी मानवीय प्रयास किए। वहीं वर्षोँ से चोरी किये गए मोटर साईकिल, चेन, मोबाईल आदि की बर...