रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- खटीमा। निवर्तमान मंडी अध्यक्ष ने प्रेस को बताया कि कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर मैराथन दौड़ होगी। मंगलवार को निवर्तमान अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने बताया कि 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है। इस दिन नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ कराई जाएगी। जिसमें क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने का आह्वान किया गया। खड़ायत ने बताया कि मैराथन टनकपुर रोड पर पारिन बैंक्वेट हाल से सुबह 7 शुरू होगी और थारू विकास भवन में समापन होगा। प्रतिभागी 14 सितंबर रात 9 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...