मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सादपुरा स्थित नीम चौक के पास गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके बेटे ने मारपीट की। रोते-बिलखते महिला काजी मोहम्मदपुर थाने पर पहुंची और अपने बेटे के खिलाफ शिकायत की। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि बेटा नशा करने के लिए रुपए मांगता है। नहीं देने पर गाली-गलौज व मारपीट करता है। पहले भी इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट की गई है। फिर से पिटाई की। स्थानीय लोगों के जुटने के बाद उनकी जान बची। इस शिकायत पर जांच के लिए गश्ती दल को भेजा गया, लेकिन आरोपित फरार मिला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मां की पिटाई करने वाले को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...