बागपत, अप्रैल 23 -- कस्बे के एक व्यक्ति ने अपने बेटे पर नशे की लत में डूबे होने और नशे के लिए पैसे ना देने पर घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि बेटे की बुरी आदतों के चलते उसे पहले ही परिवार से बेदखल कर दिया गया था, इसके बावजूद वह 21 अप्रैल को जबरन घर में घुस आया और जमकर हंगामा किया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी युवक ने घर में तोड़फोड़ की और उसकी पत्नी व बेटियों के साथ मारपीट भी की। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर इस संबंध में तहरीर दी है और बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...