सहारनपुर, सितम्बर 27 -- कोतवाली शहर क्षेत्र में नशे में धुत एक युवक ने अपनी मां की पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सीओ समेत आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि नूर बस्ती के निकट पारसपुरम में 65 वर्षीय आशा देवी अपने पुत्र अक्षय कुमार के साथ रह रही थी। पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम अक्षय कुमार शराब पीकर घर आया तो मां ने विरोध किया। इसके पश्चात नशे की हालत में अक्षय आपा खो बैठा और मां से मारपीट करने लगा। इसी दौरान वृद्धा का सिर दीवार में जा लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ प्रथम मुनीष चंद, नगर कोतवाल नेमचंद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सीओ का कहना कि बेटे ने मारपीट की थी। इसमें व...