प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- सिविल लाइंस थाना एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को चोरी की चार बाइक संग दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ शहर के कई थानों में एफआईआर दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने नशा की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करने की बात कबूल की है। गिरफ्तार आरोपी अर्पित सिंह निवासी नेवादा सराय अकिल कौशाम्बी और नन्ना निवासी मंदरदेह माफी पूरामुफ्ती ने स्टेशन अधीक्षक की बाइक तक सिविल लाइंस से चोरी कर ली थी। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि राजापुर निवासी मंगला प्रसाद पाल प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वह 21 नवंबर को अपनी पत्नी को सेंट जोसेफ कॉलेज छोड़ने आए थे। कॉलेज के गेट नंबर एक के पास खड़ी उनकी बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही थी।...