चाईबासा, अगस्त 20 -- चाईबासा संवाददाता। झींकपानी के सिंहपोखरिया रेलवे फाटक के समीप मंगलवार दोपहर बाइक से गिरकर दंपती की मौत हो गई, जबकि तीन साल का बच्चा घायल हो गया। सदर अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है। मृत दंपती चंपाई बानरा और पत्नी सुमी बानरा खूंटपानी के रायहातु शारदा गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर में एक बाइक पर सवार होकर तीनों कहीं से चाईबासा की ओर लौट रहे थे। रास्ते में सिंहपोखरिया रेलवे फाटक के आगे अचानक बाइक समेत तीनों गिर पड़े। इससे चंपाई बानरा और सुमी बानरा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। सदर अस्पताल की नर्सें बच्चे की देखभाल कर रही हैं। घटना की सूचना परिजनों को को दे दी गई ...