गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- ट्रांस हिंडन। अवसाद में दी जाने वाली गोलियों को नशे के लिए बेचने वाले दो युवकों को खोड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब ढाई हजार गोलियां और चोरी की बाइक मिली है। इंदिरापुरम अंडरपास के पास सुबह वाहनों की जांच के दौरान एक बाइक पर सवार उमेश और नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों खोड़ा की प्रकाशनगर कॉलोनी के रहने वाले हैं। दोनों के पास से अल्प्राजोलम की करीब ढाई हजार गोलियां मिली हैं। जांच में पता चला कि बाइक भी बीते माह दिल्ली से चोरी की गई थी। आरोपियों ने बताया कि दोनों दिल्ली से ये गोलियां थोक में खरीदते हैं और इन्हें गाजीपुर सब्जी मंडी, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, खोड़ा अंडरपास और नोएडा सेक्टर 62 कट पर राह चलते लोगों को बेच देते हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि अवसाद...