जमशेदपुर, जुलाई 7 -- जिस व्यक्ति को नशे की लत होती है, उसे किसी चीज का होश नहीं होता। नशे के लिए वह कुछ भी कर सकता है। नशेड़ी चरस, अफीम और गांजा का नशा तो करते ही हैं। सस्ते नशे के चक्कर में कफ सिरप, आयोडेक्स और दूसरी दवाओं का भी उपयोग करते हैं। समय के साथ नशा करने वाले लोग भी तरह-तरह के प्रयोग करने लगे हैं। अब शहर और आसपास के क्षेत्रों में इसके लिए एक्सपायर दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है। नशा करने वाले लोगों ने एक्सपायर टैबलेट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इसके लिए खास तौर पर पेन किलर का इस्तेमाल होता है। पेन किलर में ओपिओइड और दूसरे पदार्थ होते हैं। ऐसी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के उपलब्ध नहीं होती हैं, लेकिन इन दवाओं का नशे के लिए उपयोग हो रहा है। नशे के लिए पानी में घोलकर और मधु डालकर पीते हैं जानकारी के मुताबिक नशा करने वाले लोग इन एक्स...