कानपुर, जून 12 -- कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में नशे के लती और कर्ज में डूबे सभी कर्मचारियों को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं, कर्मचारियों के परिवार की भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से कर्मचारी की शादी और बच्चों की रिपोर्ट बनेगी, जिससे आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकने के साथ कर्मचारियों को डिप्रेशन से बचाया जा सके। सीएसजेएमयू में बुधवार को एक कर्मचारी राकेश कुमार गौड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। वह नशे का लती होने के साथ कर्ज में डूबा था। इसे देखते हुए विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने यह अनोखी पहल की है। कर्मचारियों की काउंसलिंग कराने के साथ उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। कर्मचारी किस तरह के नशे के लती हैं, इसकी जानकारी मिलने पर नशा मुक्ति अभियान चलाकर उनको स्वस्थ करने क...