रुद्रपुर, दिसम्बर 12 -- खटीमा, संवाददाता। लगातार बढ़ रहे समाज में नशे के बढ़ते प्रकोप व नशा कारोबारियों के बढ़ते व्यापार से आक्रोशित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते गांव-गांव अवैध शराब बेची जा रही है। शिव सेना के जिला उपप्रमुख राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में शिव सैनिकों ने नशे के बढ़ते प्रकोप के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। गुप्ता ने कहा कि नशे के बढ़ते प्रकोप से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का विनाश, एकाग्रता में कमी, परिवारिक रिश्तों में बिखराव, और आर्थिक बर्बादी होती है। यहां विक्रम बिष्ट संगठन मंत्री कुमाऊं, सौमित्र सिंह, विपिन कुमार, मोहनलाल टेड़ाघाट, छेदा लाल, हरस्वरूप विश्वकर्मा, रोहित, विशाल, वीना मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस...