बिजनौर, दिसम्बर 24 -- गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ उदिता राजपूत और मोहम्मद आरिफ के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को नशे के गंभीर दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया तथा आज के युवाओं को स्वस्थ जीवन की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में समझाया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी प्रकार के नशे से दूर रहे और साथ ही दूसरों को भी नशे से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक करें जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप कुमार तालान, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. मोहम्मद साजिद अंसारी, डॉ. कु...