गिरडीह, जनवरी 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा नशे के प्रति जागरूकता और नशामुक्त भारत योजना, 2025 की शुरूआत की गई है। इसी के आलोक में झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार राज्य के सभी जिले में एक नशे के प्रति जागरूकता और नशामुक्त भारत यूनिट की स्थापना की गई है। गिरिडीह में भी एक यूनिट का गठन किया गया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को नशे के प्रति जागरूकता और नशामुक्त भारत योजना के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ड्रग्स के दुष्प्रभाव और उसकी रोकथाम के लिए हम क्या योगदान कर सकते हैं आदि विषयों पर विस्तापूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा ने कहा कि ड्रग्स हमारे समाज और हमारे युवाओं के भविष्य को प्रभावित...