हरिद्वार, जनवरी 3 -- नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में श्यामपुर पुलिस ने सफलता हासिल की। पुलिस ने संगठित रूप से नशे की तस्करी में सक्रिय शिवा उर्फ लड्डू गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर ऐक्ट में दर्ज मुकदमे में 24 घंटे के भीतर यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, हरिद्वार में स्मैक, चरस और गांजा की तस्करी में संलिप्त इस गैंग के तीन लोगों के खिलाफ एक जनवरी को श्यामपुर थाने में गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। दो जनवरी को पुलिस ने इस गैंग के सरगना शिवा उर्फ लड्डू पुत्र महेंद्र निवासी कांगड़ी श्यामपुर को उसके घर से पकड़ा। दूसरी टीम ने मदन शर्मा पुत्र सुखवीर निवासी हरिपुरकलां रायवाला देहरादून को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। गैंग के फरार बाकी लोगों ...