अररिया, जनवरी 15 -- अररिया, निज संवाददाता अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा से सटे अररिया में सूखे नशे के धंधेबाजों के नेटवर्क को ध्वस्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। हालांकि नशे के दलदल में फंसे अररिया को उबारने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है।बावजूद सूखे नशे के कारोबारियों के लिए अररिया एक खुला और बड़ा बाजार बन गया है।अररिया में सूखे नशे के तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले स्मैक के कारोबारी की गिरफ्तारी, स्मैक की बरामदगी और धंधेबाजों के घर से हो रही नगदी का मिलना इस बात का संकेत है कि स्मैक का धंधा यहां करोडों में हो रहा है।दरअसल अररिया में स्मैक के धंधेबाजों का तार पच्छिम बंगाल से लेकर नेपाल तक जुड़े होने की बात सामने आ चुकी है।ऐसे तो बिहार में शराबबंदी के बाद से ही अररिया में भी स्मैक सहित अन्य नशीली पदार्थो का कारोबार फलने फूलने लगा था...