पूर्णिया, नवम्बर 11 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।नशे के दो कारोबारियों पर सख्ती बरतते हुए अदालत ने दस-दस वर्ष जेल की सजा दी। साथ ही दोनों को एक-एक लाख रुपया जुर्माना भी लगाया। सोमवार को यह फैसला विशेष न्यायाधीश ठाकुर अमन कुमार की अदालत में सुनाई गई। सजा पाने वाले में एक रानीपतरा के भोगा विशनपुर निवासी 23 वर्षीय रूपेश कुमार साह है वहीं दूसरा डगरूआ के सोती गांव में रहने वाला 35 वर्षीय ओमप्रकाश साह है। मामले के विशेष लोक अभियोजक शंभू आनंद ने बताया कि दोनों के पास से अलग-अलग मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप मिला था। इसके लिए डगरूआ थाने में कांड सं.345/23 के तहत पुलिस अधिकारी राजकिशोर कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। प्राथमिकी में यह कहा गया था कि 21 अक्टूबर 2023 को गश्ती के दौरान डगरूआ बैरियर चौक के पास रूपेश कुमार साह को एक झो...