लोहरदगा, जून 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत क्रैडल साइंस प्राइवेट लिमिटेड, लोहरदगा के प्रशिक्षणरत छात्रों द्वारा नशा विरोधी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई। इसकी शुरुआत बक्सीडीपा स्थित प्रशिक्षण केंद्र से हुई। रैली शहर के मुख्य मार्गों से लेकर कृषि मार्केट तक पहुंची। छात्रों ने हाथों में नशा विरोधी स्लोगन वाली तख्तियां लेकर नारे लगाए। नशे को न कहें, स्वस्थ युवा, सशक्त भारत, और नशा मुक्त समाज ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। अभियान के दौरान छात्रों ने लोगों को नशे से होने वाले सामाजिक, शारीरिक और मानसिक नुकसान के बारे में भी जागरूक किया। रैली को स्थानीय लोगों ने सराहा और कई लोगों ने नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प भी लिया। इस दौरान क...