पाकुड़, जून 27 -- पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सभी उपस्थित पैरा लीगल वॉलिंटियर्स का कार्य की समीक्षा की गई। पीएलवी के कार्य दक्षता को बढ़ावा को लेकर कई महत्वपूर्ण कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई। सचिव रूपा बंदना किरो ने सभी लीगल एड क्लीनिक अपने-अपने कार्य क्षेत्रों, विद्यालय, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र समेत समाज में नशा मुक्ति से संबंधित उनके दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाने को कहा गया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख ने नालसा के स्कीम के बारे में बताया और जागरूकता फैलाने ...