प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मानवविज्ञान विभाग में विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा विषय पर शक्रवार को कार्यक्रम हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल पटेल ने विद्यार्थियों से मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. शैलेन्द्र मिश्र ने नशे के जाल में फंसे हुए लोगों के लिए निरंतर परामर्श की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. खिरोद चंद मोहराना ने नशे की लत में फंसे युवाओं के पुनर्वास और मुख्य धारा में शामिल करने की जरूरतों पर चर्चा की। इस अवसर पर स्वामीनाथ, अमिता यादव, सुनील चौहान, प्रेमचंद, वीरपाल, शेखर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...