बागपत, जनवरी 15 -- चांदीनगर। नशे के खिलाफ ढिकोली के ग्रामीणों ने अभियान तेज कर दिया है। 18 जनवरी को होने वाले महायज्ञ में शामिल होने के लिए समाज के गणमान्य लोगो को न्योता दिया जा रहा है। गांव ढिकोली में नशे के विरुद्ध आयोजित होने वाले "नशा छोड़ो संकल्प महायज्ञ" को लेकर गांववासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। यह महायज्ञ 18 जनवरी रविवार को आयोजित किया जाएगा। एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुकुल प्रभात आश्रम टिकरी जानी मेरठ के कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद सरस्वती से भेंट कर आग्रह किया कि उनके पावन ब्रह्मत्व एवं सान्निध्य में यह यज्ञ संपन्न हो। स्वामी ने आश्वासन दिया कि यदि स्वास्थ्य अनुकूल रहा तो वे स्वयं उपस्थित होकर यज्ञ को संपन्न कराएंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संदीप ढाका, बागपत जिला जाट महासभा अध्यक्ष एडवोकेट सोमेंद्र ढाका, पूर्व प्रधान जयकुमार...