शामली, फरवरी 25 -- शहर के वीवी पीजी कॉलेज मे चल रहे सात दिवसीय शिविर के छठे दिन के प्रथम सत्र में तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक विशाल रैली निकाली निकाली गई, जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया। साथ ही द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि डा. गिरीश नारायण यादव तथा विशिष्ट अतिथि डा. अनुप्रिता और राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता, लोक गायन प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता में गिरीश नारायण यादव व अनुप्रिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका के रूप में भी उपस्थित रहे। डॉ गिरीश नारायण यादव ने अपने वक्तव्य में सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और उनके उज्...