विकासनगर, दिसम्बर 24 -- जौनसार-बावर क्षेत्र में बढ़ते नशे और जुए की प्रवृत्ति के खिलाफ मंगलवार को साहिया के सड़कों पर सैकड़ों छात्र उतरे। इस दौरान एक युद्ध, नशे के विरुद्ध का संदेश देते हुए छात्रों ने विशाल जागरूकता रैली निकाली। एसपी ग्रामीण पंकज गैरोला ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एसएमआर साहिया कॉलेज के साथ विभिन्न इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एसएमआर (पीजी) कॉलेज के चैयरमैन अनिल तोमर, ग्लोबल शिक्षा समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह, अनिरुद्ध चौहान, विकास नगर के कनिष्ठ प्रमुख अनिल तोमर, केसर सिंह, कमल नेगी कॉलेज के प्राचार्य रवि कुमार, उप प्राचार्य प्रियंका जलाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...