भागलपुर, दिसम्बर 28 -- कटिहार। जिले के सालमारी थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नशे की हालत में कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आम लोगों ने राहत की सांस ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सालमारी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी और सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर नशे की हालत में घूम रहे 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त नशे के प्रभाव में थे और उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि होने के बाद सभी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्...