रुडकी, फरवरी 23 -- कस्बे में किसान मजदूर संगठन सोसायटी के बैनर तले रविवार को सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक अतर सिंह की अध्यक्षता में क्रिस्ट ज्योति एकेडमी में नशा और जुआ मुक्त समाज की स्थापना के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें नशे और जुआ जैसी सामाजिक बुराईयों को खत्म करने की शपथ ली गई। संगोष्ठी का शुभारंभ एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और थाना प्रभारी भगवानपुर सूर्य भूषण नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि नशा और जुआ दोनों ही समाज के लिए बहुत बड़े खतरे हैं। ये दोनों चीजें समाज की सामूहिक सेहत और सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं। इसके लिए सुरक्षा ही बचाव है जिसमें हम सबको आगे आना होगा। शिविर में 120 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा कि समाज की भलाई के लिए संगठन की ओर से रक्तदान एवं नशा-जुआ मु...