आदित्यपुर, जून 17 -- चांडिल। प्लस टू उच्च विद्यालय, कुकड़ू में तिरुलडीह पुलिस की ओर से नशा से दूर रहने एवं सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पुलिस पदाधिकारी, शिक्षक एवं काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम में हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, ट्रैफिक नियमों का पालन करने जैसे जानकारियां दी गई। इस मौके पर तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न सिर्फ शरीर को कमजोर करता है बल्कि यह समाज व परिवार को भी खोखला करता है। वहीं ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित होती है। आज के युवा पीढ़ी को इन दोनों मोर्चों पर सजग रहने की जरूरत है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत सिंह मुड़ा ने इस अभियान की सराहना की और कहा ...