किशनगंज, जनवरी 4 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते नशे के जाल के खिलाफ अब महिलाएं खुलकर मोर्चा संभाल चुकी हैं। सूखे नशे की चपेट में आकर एक युवक की मौत के बाद कुर्लीकोट थाना क्षेत्र की महिलाओं में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में आज रविवार को कुर्लीकोट पुलिस के सहयोग से नशा मुक्ति जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी। जानकारी के अनुसार, बीते दिनों युवक की मौत के बाद दर्जनों महिलाएं थाना पहुंचीं और नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। महिलाओं ने स्पष्ट कहा था कि अब वे अपने गांव-कस्बे को नशे के पंजे से मुक्त करने के लिए आंदोलन को तैयार हैं। इस दौरान थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया था कि पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कदम उठाएगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध कारोबारियों के ठिकानों प...