काशीपुर, जून 26 -- काशीपुर। नशीली दवाओं के दुरुपयोग रोकने व अवैध तस्करी के खिलाफ महिला एवं बाल सहायता समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व बच्चों ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर रेलवे जंक्शन पर जनजागरूकता अभियान चलाया। गुरुवार को संस्था के लिटिल सोशल वॉरियर नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक, नृत्य, जनगीत, गोष्ठी व नशे के विरुद्ध नारों द्वारा लोगों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। बताया गया कि नशा किस प्रकार से जीवन, परिवार, समाज, देश को बर्बाद कर रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुखवंत सिंह ने कहा कि अगर व्यक्ति चाहे तो वह नशा छोड़ सकता है, अपने परिवार को खुशहाल रख सकता है। अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने, बच्चों की निगरानी करने के लिए कहा गया। संस्था की दल प्रधाननिशा, मनीषा द्वारा क्षेत्र में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए नशे से...