किशनगंज, जनवरी 1 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता बुधवार को कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधावारी गांव में नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। गांव की दर्जनों महिलाओं ने कुर्लीकोट थाने पहुंचकर नशा बेचने वालों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया और आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। महिलाओं ने बताया कि तीन दिन पूर्व लोधावारी गांव निवासी शिवा चौहान (25) नशे की लत के कारण अपनी मां की डांट-फटकार से आहत होकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है। महिलाओं का आरोप है कि गांव में खुलेआम नशे का कारोबार किया जा रहा है, जिससे सीधे-साधे बच्चे और युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। आवेदन में महिलाओं ने गांव के ही कई लोगों पर नशा का सामान बेचने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने थाना अध्यक्ष से नशे के कारोबार ...