मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बामनहेरी सेवा केंद्र से सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान शुरू करते हुए एक रैली निकाली गई। रैली को चरथावल के सपा विधायक पंकज मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खास बात यह है कि यह रैली में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नारकोटिक्स ब्यूरो एवं ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में चलाया जा रहा है। रैली का शुभारंभ करते हुए सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे के अंधकार में जा रही है। उन्हें बचाने के लिए इस प्रकार के जनजागरूकता अभियान अत्यंत आवश्यक है। ब्रह्माकुमारीज़ का प्रयास समाज में नई चेतना और सकारात्मक बदलाव लाएगा। सेवा केंद्र इंचार्ज राजयोगिनी जयंती दीदी ने सभी को नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराई। उन्होंने ब...